संवाददाता: जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान ।
सिविल लाइन स्थित इंदिरा गांधी कांग्रेस कार्यालय में मंडल अध्यक्षों की बैठक के दौरान जाकिर खान सांखला को दोबारा नगर अध्यक्ष बनाए जाने के अवसर पर आज सिविल लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंडल अध्यक्षों की मौजूदगी मेंविधानसभा विधायक प्रत्याशी शिवरतन वाल्मीकि, विधानसभा कांग्रेस प्रभारी रुबीना खान, ब्लॉक अध्यक्ष नेमाराम बेड़ा इत्यादि के द्वारा स्वागत किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मैं 31 नगर अध्यक्षों की सूची जारी करके नियुक्तियां दी थी जिसमें मेड़ता से जाकिर खान सांखला मेड़ता शहर कांग्रेस कमेटी के दूसरी बार नगर अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं और वह वर्तमान में वार्ड संख्या 40 से पार्षद भी है, इससे पहले मेड़ता शहर के प्रथम निर्वाचित युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष,राजस्थान युवा कांग्रेस प्रवक्ता एवं कोऑर्डिनेटर जैसे विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। कांग्रेस विधानसभाप्रत्याशी शिवरतन वाल्मीकि ने खुशी जताते हुए कहा की मजबूत कार्यकर्ताओं को हमेशा पार्टी सम्मान देती आई है और आगे भी देती रहेगी, वही विधानसभा प्रभारी रुबीना खान ने कहा कि आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी को धरातल पर मजबूत करके आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी दिलाई जाएगी।
वही जाकिर खान कांग्रेस नगर अध्यक्ष जाकिर खान सांखला ने कहा कि नगर अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर जो जिम्मेदारी होने सौंपी गई है,उसको हमेशा बखूबी निभाएंगे और पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने हेतु आगामी दिनों में प्रदेश स्तर के दिशा निर्देश के आधार पर बूथ अध्यक्षों एवं उनकी कार्यकारिणी तथा बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की जाएगी,जिससे कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। सांखला को नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा,पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक, पूर्व चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र बापेड़िया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य लालाराम नायक, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला अध्यक्ष नंद राम मेहरिया सेवादल नागौर जिला अध्यक्ष खुमाराम जाजड़ा, पार्षद शेर मोहम्मद देशवाली, पार्षद प्रतिनिधि जीसान अली कुरेशी,अमजद केके, वरिष्ठ पार्षद मच्छराज सिखवाल,पार्षद नूर मोहम्मद, डीसीसी सचिव अविनाश बोरानिया, पार्षद प्रतिनिधि सुनील सबलानिया,पार्षद सुमित्रा सिखवाल, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद अली गोरी, एनएसयूआई के अनिल सारस्वत,मुकुल पवार इत्यादि ने खुशी जाहिर की है। स्वागत के दौरान गणपत डांगा,पुनाराम गोलियां, दलाराम बड़ियासर,,जोराराम डीडेल,धर्मेंद्र खोखर गोटन,एडवोकेट मुख्तयार खान,इत्यादि मौजूद थे।
