विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पटना: बिहार शिक्षा विभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम “शिक्षा की बात हर शनिवार” के 17वें एपिसोड में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की समस्याओं पर बेबाकी से अपनी बात रखी और कई मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। ट्रांसफर में भ्रष्टाचार की शिकायत पर उन्होंने साफ किया कि अब स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमेटेड कोडेड सॉफ़्टवेयर से संचालित है, जिसमें किसी अधिकारी या व्यक्ति का हस्तक्षेप असंभव है। ऐसे में किसी को पैसे देकर ट्रांसफर कराने की बात साइबर ठगी है, इससे शिक्षक सतर्क रहें। पटना की मृदहा टोली की निवासी नीना गुप्ता द्वारा भेजी गई शिकायत पर कि उनके बेटे के स्कूल में शिक्षक पढ़ाने की बजाय गप्पबाज़ी करते हैं, उन्होंने नाराजगी जाहिर की और दोषी शिक्षकों को बॉर्डर इलाके में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। वहीं, किशनगंज के शिक्षक द्वारा समर कैंप में गणित की अभिनव शिक्षा पहल की सराहना पर उन्होंने इसे लर्निंग कंटिन्यूटी का अच्छा प्रयास बताया और स्वयं भी कैंप में भाग लेने की इच्छा जताई। गोपालगंज की शिक्षिका की शिकायत पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मेडिकल अवकाश में वेतन रोकना गलत है, जब तक अवकाश ‘नो पे लीव’ न हो, और अधिकारियों को तुरंत जांच का निर्देश दिया। पूर्णिया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महावला की अधूरी बिल्डिंग पर असंतोष जताते हुए उन्होंने सोमवार को कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण के लिए भेजने की बात कही। मधुबनी से आई शिकायत पर कि कई टोला सेवक व मरकज सेवक की सीटें रिक्त होने के बावजूद विभाग को शून्य रिक्ति की रिपोर्ट भेजी जा रही है, उन्होंने कहा कि जहाँ न्यायालयीन बाधा नहीं है, वहाँ जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी की जाएगी और अगले सप्ताह इसकी गंभीर समीक्षा की जाएगी। वेतन निर्धारण में भिन्नता की शिकायत पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्राथमिकता वेतन भुगतान है, विसंगति की जाँच कर एरियर के साथ भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पोशाक और स्पोर्ट्स ड्रेस की उपलब्धता पर उन्होंने बताया कि बजट सीमाओं के चलते सभी बच्चों को एकसाथ यह सुविधा देना संभव नहीं, लेकिन चयनित छात्रों को ड्रेस उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। मोतिहारी के पिपरा कोठी पंचायत के स्कूल में प्रधानाध्यापक की अभद्रता, एमडीएम राशि में गड़बड़ी और कुप्रबंधन की शिकायत पर उन्होंने जांच का आदेश देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस साप्ताहिक संवाद में विभागीय पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई और सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूती मिली है।








