विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
धनबाद:
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल द्वारा शनिवार को व्यापक स्तर पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें मंडल के प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रा कर रहे कुल 925 यात्रियों को बिना टिकट अथवा नियमविरुद्ध यात्रा करते हुए पकड़ा गया। अभियान के दौरान इन यात्रियों से कुल ₹4,87,000 का जुर्माना वसूला गया।
धनबाद रेल मंडल प्रशासन के अनुसार यह अभियान पूरी तरह से सुनियोजित और सतत प्रयासों का हिस्सा था, जो मंडल के विभिन्न खण्डों में एक साथ संचालित किया गया। इस दौरान धनबाद, गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली स्टेशनों को विशेष रूप से चेकिंग के दायरे में लाया गया।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और टिकट निरीक्षकों की टीमों ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त स्टेशन परिसरों में भी चेकिंग की, जिसमें बिना टिकट यात्रा, बिना उचित प्राधिकार यात्रा, तथा बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों पर कार्रवाई की गई।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पकड़े गए यात्रियों को न केवल जुर्माना भरवाया गया, बल्कि उन्हें आगामी यात्राओं में उचित टिकट लेने की कड़ी हिदायत भी दी गई है। टिकट चेकिंग के दौरान स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ भी देखी गई, जो यह दर्शाता है कि लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।
धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि,
“यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और रेलवे के राजस्व की रक्षा हेतु यह अभियान चलाया गया। भविष्य में भी ऐसे नियमित जांच अभियान जारी रहेंगे। हमारी अपील है कि सभी यात्री वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें और उसी श्रेणी में यात्रा करें, जिससे ईमानदारी से टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
रेल मंडल प्रशासन ने यह भी दोहराया कि टिकट जांच के ये प्रयास न केवल रेल सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए हैं, बल्कि यात्रियों को कानूनी दायरे में यात्रा करने के लिए प्रेरित करने हेतु भी अत्यंत आवश्यक हैं।
प्रमुख तथ्य संक्षेप में:
- 925 यात्रियों पर कार्रवाई
- ₹4,87,000 वसूला गया जुर्माना
- धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज आदि में विशेष अभियान
- स्टेशनों और ट्रेनों में गहन जांच
- टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भीड़
- रेलवे की अपील: वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें









