विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पटना:
बिहार की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राजधानी पटना के बिहटा स्थित दिलावरपुर में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का अत्याधुनिक मुख्यालय और प्रशिक्षण केंद्र 287.52 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है, जिसका निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।
इस परियोजना के तहत 25 एकड़ क्षेत्रफल में फैले परिसर में प्रशासनिक भवन, बैरक, ऑफिसर्स मेस, आवासीय क्वार्टर, प्रशिक्षण ब्लॉक, तथा राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। भवन निर्माण विभाग द्वारा यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने बताया कि अधिकांश भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, और शेष संरचनाओं का कार्य जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। इस परियोजना से न केवल जवानों को अपने राज्य में ही आपदा प्रबंधन का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी प्रशिक्षित करने की योजना है, जिससे सामुदायिक आपदा तैयारी में भी सुधार होगा।
✔️ निर्माणाधीन प्रमुख सुविधाएँ:
- प्रशासनिक भवन
- क्वार्टर मास्टर स्टोर
- बैरक
- ऑफिसर्स व सब-ऑर्डिनेट मेस
- विभिन्न स्तरों के आवासीय भवन
- हॉस्टल, डाइनिंग हॉल
- QRT (त्वरित प्रतिक्रिया दल) भवन
- प्रशिक्षण ब्लॉक
- स्विमिंग पूल (बाढ़ राहत प्रशिक्षण हेतु)
- प्रेक्षा गृह सह फिटनेस सेंटर
वर्तमान में SDRF मुख्यालय अस्थायी रूप से बिहटा में ही संचालित हो रहा है, लेकिन प्रशिक्षण केंद्र की अनुपस्थिति के कारण जवानों को अन्य राज्यों में प्रशिक्षण के लिए भेजना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है। स्थायी और विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना से न केवल यह समस्या समाप्त होगी, बल्कि आपदा के समय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया भी सुनिश्चित की जा सकेगी।








