विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
सौजन्य-राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
मुजफ्फरपुर:
📍 मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में विभागीय योजनाओं का होगा मूल्यांकन
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री संजय सरावगी आगामी दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर राजस्व से जुड़ी योजनाओं और सेवाओं की समीक्षा करेंगे।
📌 06 जून को मुजफ्फरपुर,
📌 12 जून को पश्चिमी चंपारण, तथा
📌 13 जून को पूर्वी चंपारण में यह समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी।
इस मौके पर मुजफ्फरपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं, पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण की बैठकों में विभागीय सचिव श्री जय सिंह शिरकत करेंगे।
🔍 समीक्षा का दायरा होगा व्यापक
बैठकों में निम्न बिंदुओं पर गहन मूल्यांकन किया जाएगा:
- राजस्व वसूली की प्रगति
- दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस मामलों का निष्पादन
- अभियान बसेरा-2 की स्थिति
- भूमि सर्वेक्षण कार्य की प्रगति
- डिजिटल सेवाओं की पहुंच व प्रभावशीलता
- ई-मापी, ऑनलाइन दाखिल-खारिज, भूमि अद्यतन एवं सुधार
- राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन की समीक्षा
बैठकों में अपर समाहर्ता (राजस्व), भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, तथा तकनीकी इकाइयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
🗣️ राजस्व मंत्री का फोकस – पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता
मंत्री श्री सरावगी लगातार यह जोर देते रहे हैं कि राजस्व कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और तकनीकी सशक्तिकरण समय की मांग है। जिलावार समीक्षा का उद्देश्य योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना और सेवा वितरण को अधिक तेज, पारदर्शी और आम जनता के अनुकूल बनाना है।
विभागीय प्रवक्ता के अनुसार, यह पहल राज्यभर में भूमि सुधार और नागरिक सेवा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है, जिससे आम नागरिकों को समयबद्ध, ऑनलाइन और भ्रष्टाचारमुक्त सेवाएं सुनिश्चित कराई जा सकेंगी।
