विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पटना:
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (BRDS) के तत्वावधान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं जल-जीवन-हरियाली मिशन के अंतर्गत राज्य भर की सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह पर्यावरणीय प्रयास एक जनआंदोलन का स्वरूप ले सका। खास बात यह रही कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत राज्य के अमृत सरोवर स्थलों पर भी वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त, मनरेगा-सह-मिशन निदेशक जल-जीवन-हरियाली मिशन एवं जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, श्रीमती अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पटना जिले के मनेर प्रखंड स्थित सराय ग्राम पंचायत में स्वयं पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने जीविका दीदियों और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
श्रीमती शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “वृक्ष जीवन की शक्ति हैं। पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। हमारा दायित्व है कि हम वृक्षारोपण के ज़रिए प्रकृति और आने वाली पीढ़ियों की रक्षा करें।”
राज्यभर के सभी जिलों में जिला पदाधिकारी, उप-विकास आयुक्त, पंचायत प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए और ग्रामीण जनता को पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रेरित किया।
🌿 प्रमुख बिंदु (Key Highlights):
- राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण
- मनरेगा और जल-जीवन-हरियाली अभियान के संयुक्त तत्वावधान में
- जीविका दीदी, बच्चे और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी
- ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की अनूठी पहल
- सराय पंचायत, मनेर से की गई शुरुआत
- राज्य स्तर पर समन्वित और प्रेरणादायक आयोजन
