संवाददाता- मधुर मिलन नायक । नारायणपुर ।
नारायणपुर – भागलपुुर शहर के काॅटिज कंपाउंड मे रहने वाले सेवानिवृत्त वायु सैनिक ( कारगिल योद्धा) सह वर्तमान में रेलवे विभाग में कार्यरत अनुज कुमार का पुत्र विक्रांत अभिषेक ने अपने मजबूत शैक्षणिक रिकार्ड, बेहतर शोध अनुभव व दमदार साक्षात्कार से बीटेक से सीधे भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूरू (आईआईएससी )में उप अनुसंधान पीएचडी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है. छात्र के पिता अनुज कुमार ने बताया कि विक्रांत बचपन से ही होनहार रहा है. पढ़ाई – लिखाई के माध्यम में हमेशा से अव्वल रहा है. उसने संस्थान के निर्धारित मानक के साथ राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षण में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अहर्ता को पूरा किया है. जिसकी जानकारी भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूरू के शैक्षणिक अनुभाग के सहायक रजिस्ट्रार ने ऑफर पत्र जारी कर दिया है.छात्र की मां कंचन कुमारी उर्फ रेखा ने बताया कि बी.टेक के बाद सीधे पीएचडी शोध में बीटेक 8 सीजीपीए व गेट के परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने की बजह से दाखिला मिला है. भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूरू देश भर के सभी तकनीकी शोध संस्थानों में अग्रणी व प्रभावशाली संस्थान है. वहां बच्चों का नामांकन होना हमलोगों के लिए गर्व का विषय है.वहीं इस बात की जानकारी मिलने पर उनके पैतृक गांव नारायणपुर नवटोलिया में भी बच्चे की प्रतिभा का चर्चा हो रहा था. सरपंच प्रतिनिधि संजय सहनी ने बताया कि छात्र का परदादा स्व भागवत मंडल ब्रिटिश जमाने के चर्चित व सुप्रसिद्ध अधिवक्ता थे. उन्हीं का पुत्र अधिवक्ता स्व महेश्वरी प्रसाद का पौत्र विक्रांत अभिषेक है.








