संवाददाता : जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान ।
मोकलपुर, नागौर | 5 जून 2025:
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोकलपुर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा खरीफ-पूर्व अभियान के तहत “विकसित कृषि संकल्प अभियान” कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के निर्देशानुसार भारत कृषि जागरण यात्रा – अनुसंधान किसान के द्वार के अंतर्गत आयोजित किया गया।
इस विशेष अवसर के मुख्य अतिथि थे कन्हैया लाल चौधरी, कैबिनेट मंत्री (सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग एवं भूजल विभाग, राजस्थान सरकार)।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे –
-
सी.आर. चौधरी (अध्यक्ष, किसान आयोग)
-
लक्ष्मणराम कलरू (विधायक, मेड़ता सिटी)
-
रेवंतराम डांगा (विधायक, खींवसर)
-
डॉ. अरुण कुमार तोमर (निदेशक, केंद्रीय भेड़ एवं अनुसंधान संस्थान, अविकानगर)
-
डॉ. प्रदीप पगारिया (निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर)
कार्यक्रम का वैज्ञानिक पक्ष संभाला डॉ. गोपीचंद सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र, नागौर) ने।
बुधाराम, राकेश गुर्जर (वरिष्ठ अनुसंधान अधिष्ठाता), रविंद्र रियाड (उद्यानिकी विभाग, सहायक निदेशक), और कई स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही।
ग्राम पंचायत से सरपंच धर्माराम सांखला, पूर्व सरपंच नेमाराम बेड़ा, अध्यक्ष मांगीलाल फौजी, और गोविंदराम बेड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों से जुड़ी नवीनतम अनुसंधान, तकनीकी जानकारी और योजनाओं से अवगत कराना था। इसके तहत वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत कृषि विधियों, फसल प्रबंधन, जैविक खेती और जल संरक्षण की तकनीकों पर प्रशिक्षण भी दिया।
ग्रामीणों व किसानों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।








