संवाददाता : जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान ।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पादूकलां गांव में ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ का भव्य शुभारंभ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के रूप में अमृत सरोवर मॉडल तालाब पर हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा अमृत सरोवर की पूजा एवं स्वच्छता अभियान से की गई।
गांव के लोगों ने श्रमदान कर सरोवर की साफ-सफाई की और जल संरक्षण का संकल्प लिया।
???? कलश यात्रा और नुक्कड़ नाटक ने जगाई चेतना-
राजीविका की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकाली, जो पूरे गांव में पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश फैलाती रही।
वहीं घूमर लोक नाट्य दल, कोड (नागौर) के कलाकारों – कचरूदीन, अमराव मिरासी, सरदार मिरासी, मुकेश दमामी, सजवार मिरासी आदि – ने नुक्कड़ नाटक और लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता, वृक्षारोपण और जल बचाव का संदेश जनमानस तक पहुँचाया।
???? नवाचार, सहभागिता और प्रतिबद्धता-
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली ने बताया कि यह अभियान 5 जून से 20 जून 2025 तक चलेगा, जो जल संरक्षण, वानिकी और स्वच्छता पर केंद्रित रहेगा।
उपखंड अधिकारी सुरेश के.एम. ने कहा कि जिस प्रकार महिलाएं प्रेरणा से स्वच्छता में भागीदारी निभा रही हैं, उसी तरह पुरुषों को भी आगे आना चाहिए।
मदनराम गोरा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि राजसमंद के नवाचार के तहत प्लास्टिक की थैलियों को बोतलों में भरकर स्कूल भेजने और उनसे पौधों के चारों ओर सुरक्षा दीवार बनाने का प्रयास शुरू हुआ है, जिसे नागौर में भी लागू किया जा सकता है।
विकास अधिकारी राकेश कुमार महरिया ने कहा कि कोई भी अभियान जन भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता, इसलिए ग्रामवासियों से अपील की गई कि वे इस मुहिम में सहभागी बनें।
???? अतिथियों ने किया पौधारोपण, दिलाई शपथ-
कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से अतिथियों के करकमलों द्वारा पौधारोपण कराया गया। ग्रामीणों को जल संरक्षण, वृक्षारोपण और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
???? प्रमुख उपस्थित गणमान्य-
इस अवसर पर उपस्थित रहे:
- उपखंड अधिकारी सुरेश के.एम.
- किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मदनराम गोरा
- उपजिला प्रमुख शोभाराम जयपाल
- विकास अधिकारी राकेश महरिया
- सरपंच श्रीमती रामप्यारी
- समाजसेवी शिवजीराम फडौदा
- सहायक अभियंता अन्नराज प्रजापत
- वनपाल अवनीश
- पशुधन निरीक्षक सेठूराम
- पत्रकार बंधु एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन








