विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पटना: पटना में बुधवार को एक विशेष समारोह में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं विधायक उषा विद्यार्थी द्वारा लिखित पुस्तक “नारी शक्तिः एक विमर्श” का भव्य विमोचन हुआ। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम के मंच से दोनों नेताओं ने महिला सुरक्षा, सामाजिक चेतना और राजनीति के नैतिक पक्ष पर खुलकर अपनी बातें रखीं।
???? विमोचन मंच से उठी समाज में सुधार की पुकार
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुजफ्फरपुर की दर्दनाक घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा:
“11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत ने पूरे समाज को शर्मसार किया है। ऐसे मामलों में सिर्फ सरकार या पुलिस नहीं, समाज को भी आत्मनिरीक्षण और जागरूकता की आवश्यकता है। हमें यह तय करना होगा कि हम कैसा भारत छोड़कर जा रहे हैं।”
???? उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का विपक्ष पर हमला
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस अवसर पर विपक्ष, खासकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा:
“चुनाव के समय कुछ लोग दिखावे के लिए पीड़ित परिवारों के घर पहुँच रहे हैं। जबकि मैं हमेशा, चाहे सत्ता में रहूं या विपक्ष में, पीड़ितों के साथ खड़ा रहा हूँ। मैं कल ही मुजफ्फरपुर जाकर पीड़ित परिवार से मिलूंगा।”
???? पुस्तक “नारी शक्तिः एक विमर्श” में क्या है खास?
- महिला सशक्तिकरण पर सामाजिक, राजनीतिक और वैचारिक विमर्श
- ग्रासरूट स्तर की महिलाओं की संघर्ष गाथाएँ
- शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन पर विशेष लेख
- भारतीय संस्कृति में नारी की भूमिका पर ऐतिहासिक दृष्टिकोण
???? कार्यक्रम की झलकियाँ:
???? पुस्तक का लोकार्पण
????️ महिलाओं की सहभागिता पर राज्यपाल का संबोधन
????️ महिला सशक्तिकरण पर लेखक उषा विद्यार्थी का वक्तव्य
???? मंच पर अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति








