विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
- 2025 चुनाव में जीत का भरोसा, बोले – विकास की लकीर खींची है, राजनीति की दीवार नहीं
जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश सचिव और नरकटियागंज विधानसभा प्रभारी साकेत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “आधुनिक बिहार का निर्माता” करार देते हुए 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों के लक्ष्य का ऐलान किया है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार ने बिहार को ‘बीमारू राज्य’ की छवि से निकालकर विकास की मुख्यधारा में लाकर खड़ा कर दिया है।
📢 “बिहार में सर्वमान्य चेहरा केवल नीतीश कुमार”
साकेत कुमार सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार पिछले नौ कार्यकालों से बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, कानून-व्यवस्था जैसे बुनियादी क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं। आज भी बिहार में यदि कोई सर्वमान्य चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए है, तो वह केवल नीतीश कुमार हैं।”
🔧 “विकास की लकीर खींची, ना कि राजनीति की दीवार”
जदयू नेता ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने शासन को सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का मंच बनाया। उन्होंने बिहार को उस दौर से बाहर निकाला जहां उसे ‘बीमारू’ कहा जाता था। “आज बिहार निवेश, सामाजिक सुधार और आधारभूत ढांचे में मिसाल बनता जा रहा है।”
📈 चुनावी रणनीति और संगठनात्मक तैयारी
साकेत सिंह ने बताया कि पार्टी बूथ स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। “युवाओं, किसानों और महिलाओं तक हमारी नीतियां पहुंच रही हैं। आगामी महीनों में जनसंपर्क अभियान और तेज होगा।”
🔄 बदलते समीकरणों के बीच जदयू का आत्मविश्वास
राज्य में बदलते राजनीतिक समीकरण और विपक्ष की सक्रियता के बावजूद जदयू का यह आत्मविश्वास भरा दावा यह संकेत देता है कि पार्टी “विकास बनाम वादाखिलाफी” को मुख्य मुद्दा बनाकर मैदान में उतरेगी।
अब सवाल यह है कि क्या जनता फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताएगी, या इस बार बदलाव की राह पर आगे बढ़ेगी?
