विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
UK संसद के स्पीकर ने भी आतंकवाद को लोकतंत्र के लिए घातक बताया, भारत की प्रगति की सराहना की ।
लंदन: पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लंदन दौरे के दौरान यूके हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल से मुलाकात की और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना के अनिर्वाचित जनरल आतंकवाद को एक “राज्य नीति” के रूप में इस्तेमाल करते हैं, जो लोकतंत्र, मानवाधिकार और वैश्विक शांति के लिए गंभीर खतरा है।
🗣️ “सीमा पार आतंकवाद लोकतांत्रिक समाज की नींव को खोखला कर रहा” – रविशंकर प्रसाद
श्री प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान से संचालित आतंकवाद केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए चुनौती बन चुका है। ऐसे तत्व न केवल अशांति फैलाते हैं, बल्कि विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी हमला करते हैं। उन्होंने इस पर वैश्विक एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया।
UK स्पीकर ने माना – आतंकवाद लोकतंत्र के लिए वास्तविक खतरा
स्पीकर सर लिंडसे हॉयल ने रविशंकर प्रसाद की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी देश के लोकतंत्र, कानून व्यवस्था और मानवाधिकारों के लिए सीधा खतरा है। उन्होंने भारत की डिजिटल क्रांति, आर्थिक विकास, और अंतरिक्ष विज्ञान में उपलब्धियों की सराहना करते हुए दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।
🤝 प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे कई वरिष्ठ सांसद व राजनयिक
इस उच्चस्तरीय बैठक में रविशंकर प्रसाद के साथ सांसद दग्गुबती पुरंदेश्वरी, समिक भट्टाचार्य, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, अमर सिंह, पूर्व मंत्री एमजे अकबर, तथा राजदूत पंकज सरन भी मौजूद थे। इस दौरान भारत-UK द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक सुरक्षा, और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण पर भी विचार-विमर्श किया गया।
