विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पटना: चर्चित चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) ने जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें किसी एफआईआर या कोर्ट केस से डराने वाला अभी तक पैदा नहीं हुआ है। उन्होंने दो टूक कहा, “हम सच कहने से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे उसके लिए कितने भी मुकदमे झेलने पड़ें।”
PK ने यह भी कहा कि वह न तो किसी सरकारी पद पर हैं, न ही किसी माफिया गिरोह से जुड़े हैं। वह पिछले तीन साल से बिना किसी सरकारी सुरक्षा के पूरे बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं, जबकि बिहार में मुखिया बनने के बाद भी लोग चार-चार गनमैन लेकर घूमते हैं।
🗣 “हम बालू या शराब माफिया नहीं, जनता की बात करते हैं”
प्रशांत किशोर ने कहा, “हम बालू, शराब या जमीन माफिया नहीं हैं। हमारे खिलाफ सरकार ने एक बार रात के तीन बजे गांधी मैदान से उठाकर 20 थाने की पुलिस से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, लेकिन कुछ नहीं मिला – छोड़ दिया गया। अगर हमने कोई गलती की होती, कोई भ्रष्टाचार किया होता, तो हम आज बाहर न होते।”
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कोई आज पूरे बिहार में खड़े होकर यह कह सकता है कि प्रशांत किशोर ने एक रुपये की भी वसूली की है, या कोई गैरकानूनी कार्य किया है? उन्होंने कहा कि वे न तो गाली-गलौज करते हैं, न ही किसी को धमकी देते हैं, वे केवल जनता की आवाज़ उठा रहे हैं।
🔥 BPSC घोटाले और अशोक चौधरी की बेटी के टिकट विवाद पर तीखा हमला
PK ने बीपीएससी की भर्तियों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमने कहा कि बीपीएससी के जरिए नौकरी बेची जा रही है। क्या ये बात पूरे बिहार में लोग नहीं जानते?”
अशोक चौधरी की बेटी को कथित तौर पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप पर PK ने कहा, “ये प्रशांत किशोर को कहने की जरूरत नहीं है, ये पूरे बिहार में गांव-गांव में चर्चा का विषय है। आप जमीन सर्वे की बात करें या नौकरी की – हर जगह खुलेआम पैसा लिया जा रहा है।”
✅ PK की राजनीति में नई शैली: जनता से सीधा संवाद, बिना सुरक्षा
प्रशांत किशोर ने अपनी “जन सुराज यात्रा” के जरिए खुद को आम जनता से जोड़े रखा है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक पार्टी के सहारे नहीं बल्कि लोगों के बीच जाकर बदलाव की राजनीति करना चाहते हैं।
