विवेक कुमार यादव । ब्युरो। बिहार/झारखंड ।
पटना:
राजधानी पटना में आज शाम सुरों का एक अद्वितीय संगम होने जा रहा है, जब ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और पद्मभूषण सम्मानित पं. विश्वमोहन भट्ट अपने विश्वविख्यात मोहन वीणा की जादुई प्रस्तुति देंगे। यह संगीतमय संध्या फ्रेजर रोड स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर में शाम 6:30 बजे से आयोजित होगी।
यह आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, भारतीय नृत्य कला मंदिर तथा स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। संगीत प्रेमियों के लिए यह अवसर मुफ्त प्रवेश के साथ उपलब्ध है, जो इसे और भी खास बनाता है।

???? मंच पर पिता-पुत्र की जुगलबंदी
इस यादगार संध्या में पं. विश्वमोहन भट्ट के साथ मंच पर होंगे उनके पुत्र और सात्विक वीणा वादक पं. सलील भट्ट, जिनकी ख्याति अंतरराष्ट्रीय मंचों पर फैली हुई है। पिता-पुत्र की यह युगल प्रस्तुति राग, तान और लय का ऐसा सम्मोहन रचेगी जो श्रोताओं को आत्मिक सुकून देगी।

???? तबले पर संगत देंगे अभिषेक मिश्रा
इस संगीतमयी यात्रा में लय और ताल का समर्पित संग प्रदान करेंगे प्रसिद्ध तबला वादक अभिषेक मिश्रा। उनकी संगत इस रागात्मक वादन को और भी जीवंत बनाएगी।
यह आयोजन भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा को सामने लाने और नई पीढ़ी को उससे जोड़ने का एक सुंदर प्रयास है। पटना के संगीतप्रेमी इस दुर्लभ संध्या के साक्षी बन सकेंगे, जहां सुर, राग और भावना का अनुपम संगम सजेगा।








