विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पूर्वी चंपारण:
जन सुराज यात्रा के क्रम में पूर्वी चंपारण में आयोजित एक विशाल जनसभा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि क्या वे फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं? सभा में मौजूद हजारों लोगों ने एक स्वर में कहा — “बाय-बाय नीतीश कुमार”।
प्रशांत किशोर ने कहा:
“अगर इस बार मोदी जी भी नीतीश चाचा के लिए वोट मांगने आएं, तब भी मत दीजिए। अब बिहार में लालू, नीतीश या मोदी का नहीं, जनता का राज होना चाहिए।”
बिहार में चाहिए फैक्ट्री, सूरत नहीं!
सभा के दौरान PK ने विकास और रोजगार के मुद्दे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वोट बिहार से मिलते हैं, लेकिन फैक्ट्री सूरत में लगाई जाती है। उन्होंने भीड़ से पूछा —
“फैक्ट्री सूरत में लगनी चाहिए या बिहार में?”
लोगों ने एकजुट होकर जवाब दिया — “बिहार में!”
प्रशांत किशोर ने इस अवसर पर यह भी दोहराया कि जन सुराज आंदोलन अब सिर्फ आलोचना तक सीमित नहीं, बल्कि एक विकल्प और समाधान देने वाला अभियान है, जो बिहार के युवाओं, किसानों और मजदूरों को उनके हक का हिस्सा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जनता का राज vs जाति का राज-
PK ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की राजनीति को जाति और परिवारवाद से निकालकर जनता के हाथों में सत्ता की बागडोर सौंपी जाए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आने वाले चुनावों में नई सोच, नई राजनीति और नया नेतृत्व चुनें।
