विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पटना:
पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के निदेशक श्री आनन्द शर्मा को मधुबनी के जिला समाहर्ता-सह-दंडाधिकारी के पद पर स्थानांतरण के उपरांत विभागीय सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर विभाग के सचिव श्री मनोज कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
सचिव श्री मनोज कुमार ने अपने संबोधन में श्री शर्मा के कार्यकाल को त्वरित, नीतिसंगत एवं लोक-कल्याणकारी निर्णयों से परिपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि निदेशक के रूप में श्री शर्मा ने कर्मियों की समस्याओं के समाधान, योजनाओं की निगरानी और पारदर्शिता लाने के लिए तकनीकी नवाचारों में अग्रणी भूमिका निभाई।
e-Governance में उल्लेखनीय कार्य:
- e-Panchayat Bihar पोर्टल,
- Panchayat Nischay Soft Portal,
- सोलर स्ट्रीट लाइट्स के अनुश्रवण हेतु केंद्रीकृत प्रणाली,
- ई-ग्राम कचहरी,
- पंचायतों की वेबसाइट निर्माण,
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग,
- बिहार ग्राम कचहरी सचिव काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रक्रिया,
इन सभी पहलुओं को उनके निर्देशन में प्रारंभ या सशक्त किया गया, जिससे विभाग की योजनाओं में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और प्रभावशीलता सुनिश्चित हुई।
राष्ट्रीय स्तर पर मिली मान्यता:
श्री आनन्द शर्मा ने बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्थान के परियोजना निदेशक-सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। उनके कार्यकाल में राज्य की कई पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार और क्लाइमेट एक्शन विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों में श्रीमती प्रीती तोंगरिया (विशेष सचिव), श्री नज़र हुसैन (अपर सचिव), श्री शम्स जावेद अंसारी (संयुक्त सचिव) सहित विभाग के कई कर्मी शामिल थे।
अपने विदाई संबोधन में श्री शर्मा ने कहा,
“पंचायती राज विभाग एक परिवार की तरह है। भविष्य में विभाग की किसी भी आवश्यकता में सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।”
