विवेक कुमार यादव । बिहार / झारखंड ब्युरो
बांका, 31 मई 2025:
बिहार के बांका जिले के दोमुहान पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव ने इतिहास रचते हुए महज 15 दिनों में पेयजल संकट से मुक्ति पाई है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की तत्परता और हर घर नल का जल योजना की बदौलत अब गांव के 210 घरों में पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुँच रहा है।
⛲ रेत से चुआरी तक से अब मुक्ति
गौरतलब है कि वर्षों से इस गांव की महिलाएं नदी की रेत खोदकर चुआरी से पानी निकालकर पीने और खाना बनाने का कार्य करती थीं। यह परंपरा देश की आज़ादी के 77 साल बाद अब बंद हो गई है।
???? 15 दिनों में परिवर्तन की बुनियाद
विभाग ने बांका के जिलाधिकारी से मिली जानकारी के बाद त्वरित संज्ञान लिया और 15 दिनों के भीतर:
- गांव में तीन हैंडपंप (चापाकल) स्थापित किए
- 210 घरों में पाइपलाइन बिछाकर शुद्ध जल आपूर्ति चालू की
- बिजली अभाव की स्थिति में भी जल संकट न हो, इसके लिए बसावट के निकट चापाकल विकल्प रखा गया
???????????? गांव ने जताया सार्वजनिक आभार
इस ऐतिहासिक बदलाव के लिए गौरीपुर गांव के ग्रामीणों ने विभाग को सार्वजनिक धन्यवाद दिया है। गांव की महिलाएं विशेष रूप से अब स्वास्थ्य और समय दोनों के प्रति राहत महसूस कर रही हैं।
????️ मंत्री का वक्तव्य:
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा:
“मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य सरकार का संकल्प है कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचे। गौरीपुर गांव में रिकॉर्ड समय में हुआ कार्य इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
???? योजना का व्यापक प्रभाव:
- अब तक बिहार में 1.75 करोड़ से अधिक घरों में जल संयोजन
- शिकायत निवारण के लिए टोल-फ्री नंबर, WhatsApp और मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध:
- ???? टोल-फ्री: 1800-123-1121 / 1800-345-1121 / 155367
- ???? WhatsApp: 8544429024 / 8544429082
- ???? ऐप: ‘Swachh Neer’








