रिपोर्ट- जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान
मेड़ता सिटी (राजस्थान)। समीपवर्ती ग्राम पालड़ी कलां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने इस वर्ष माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10 और 12) दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दर्ज किया है। छात्रों की उपलब्धियों ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
???? कक्षा 10वीं का परिणाम
कक्षा 10 में अनुराधा मौर्य ने 93.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनीं।
प्रेरणा राठौड़ ने 90.67% के साथ दूसरा और दिनेश मौर्य ने 89.50% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रवक्ता श्री रामचंद्र राव ने बताया कि कक्षा 10 में 45 छात्रों में से सभी उत्तीर्ण हुए, जिनमें 27 प्रथम श्रेणी और 18 द्वितीय श्रेणी में पास हुए।
खास बात यह रही कि छात्रा रिंकू देवी ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया। गणित शिक्षक रामकुंवर जाजड़ा ने छात्रा को विशेष बधाई दी।
???? कक्षा 12वीं का परिणाम
कक्षा 12 का प्रदर्शन भी उतना ही शानदार रहा। कुल 29 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
कोमल खटखड़ ने 95.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नेहा मेहरा ने 93.60%, मतिया बानो ने 92%, और जम्मा बानो ने 91.20% अंक अर्जित कर ब्लॉक स्तर पर विद्यालय का परचम लहराया।
विद्यालय परिवार व समस्त स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके उजले भविष्य की कामना की है। विद्यालय के इस उल्लेखनीय प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी यदि सही मार्गदर्शन व परिश्रम करें तो वे किसी से पीछे नहीं हैं।








