संवाददाता विशेष । विवेक कुमार यादव
📰 7468 नई एएनएम की नियुक्ति, राज्यभर के स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापना की सूची जारी
पटना, 30 मई 2025
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम.) संवर्ग में 7468 नवनियुक्तियों की पदस्थापना सूची जारी कर दी है। इन नियुक्तियों को बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना के विज्ञापन संख्या 07/2022 के अंतर्गत पे मैट्रिक्स लेवल-4 पर औपबंधिक रूप से किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), उपस्वास्थ्य केंद्रों (SHC) और अन्य संस्थानों में पदस्थापित किया है। अभ्यर्थी स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Office Order & Transfer/Posting” मेनू में अपने पदस्थापन स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
🔖 नवनियुक्त एएनएम को निर्देश:
- सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों के साथ शीघ्र अपने पदस्थापन संस्थान के प्रभारी अधिकारी के समक्ष योगदान दें।
- देरी करने पर प्रशासनिक कार्यवाही की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी नवचयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इनकी नियुक्ति से ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में मजबूती आएगी। विभाग ने आशा व्यक्त की है कि ये एएनएम स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
