संवाददाता विशेष । विवेक कुमार यादव । बिहार / झारखंड ब्युरो
राज्य परिवहन आयुक्त ने बीमा कंपनियों को दिए निर्देश – लंबित क्लेम मामलों का जल्द निपटारा करें
पटना, 30 मई 2025
बिहार में वाहन दुर्घटना पीड़ितों को राहत देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। राज्य परिवहन आयुक्त श्री नवीन कुमार ने सभी बीमा कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे लंबित बीमा दावों (क्लेम्स) का समय पर निपटारा करें, ताकि पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवज़ा मिल सके।
यह निर्देश बिहार मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण (MACT) के सचिव और प्रमुख बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक में दिया गया। बैठक में खुलासा हुआ कि अब तक कुल 1016 मामलों में 85.38 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम ऑर्डर पारित किए जा चुके हैं।
इनमें से 494 मामलों का निपटारा हो चुका है और बीमा कंपनियों द्वारा अब तक लगभग 43.65 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। शेष मामलों की प्रक्रिया को तेज करने के लिए परिवहन आयुक्त ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
🔍 डिजिटल अपडेट पर ज़ोर
परिवहन आयुक्त ने निर्देशित किया कि न्यायालयों में हुई सुनवाई और आदेशों के दस्तावेजों को शीघ्र पोर्टल पर अपलोड कराया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लाभार्थियों को समय पर मुआवज़ा मिल सके। उन्होंने मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण के सचिव को विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है।
बैठक में परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधिगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस पहल को राज्य सरकार की जनहित में पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
