रिपोर्ट । मधुर मिलन नायक । नारायणपुर
भागलपुुर , नारायणपुर- प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाहा में शनिवार को तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता “मशाल” संपन्न हुआ. प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रमाण – पत्र व मशाल टी-शर्ट देकर सम्मानित किया . यूएमएस बलाहा के प्रधानाध्यापक विनोद मंडल ने बताया कि विभिन्न विधाओं में अंडर 14 व अंडर 16 उम्र के प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. यूएमएस बलाहा के 60 मीटर दौड़ ( बालक) में रवि कुमार ,60 मीटर दौड़ ( बालिका )में अर्चना कुमारी, 600 मीटर दौड़ में मिथुन कुमार व लक्ष्मी कुमारी अव्वल रहीं.साइकिलिंग में यूएमएस बलाहा के अंकुश कुमार व लॉन्ग जम्प में साक्षी कुमारी व इमामुल , मवि बलाहा पूरब के क्रिकेट बॉल थ्रो में फरहान अख्तर, संगम कुमारी ,कब्बडी प्रतियोगिता में दोनो वर्ग में प्रथम स्थान मिडिल स्कूल बलाहा ने पाया है.क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर 16 आशीष कुमार, लांग जंप अंडर 16 में आराध्या कुमारी ने अग्रणी स्थान पायी है .मौके पर जयपुर चूहर पूरब (बलाहा) की मुखिया रंजीता कुमारी, प्रधानाध्यापक बिनोद मंडल,सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान, महेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार शर्मा, नीलू कुमारी , अंजू कुमारी, नूतन कुमारी ,दीपक कुमार , अजीत कुमार , रमेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,मंटु मलिक सहित अन्य लोग मौजूद थे।








