रिपोर्ट। मधुर मिलन नायक । नारायणपुर
भागलपुुर/ नारायणपुर: जिला के नारायणपुर प्रखंड के बलाहा गांव से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में भाजपा नेता चितरंजन सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा आशा उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन बलाहा से निकाली गयी. उक्त यात्रा मधुरापुर बाजार से होते हुए हुए पुनः सेवा सदन बलाहा पहुंचा . जहां स्थानीय विधायक ई. कुमार शैलेंद्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे भारतीय सेना के पराक्रम व साहसपूर्ण सैन्य कार्रवाई की प्रशंसा की .उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार है .चाहे हमारे देश के अंदर बैठे गद्दार हो या देश के बाहर पनप रहे आतंकवादी मोदी जी जो कहते हैं , वह करते है .ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक में पनप रहे आतंकवादी को हमारी भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया. नारायणपुर दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत गुप्ता व मंडल अध्यक्ष (उत्तरी) ब्रजेश नागर ने संयुक्त रूप से बताया कि सैनिकों के सम्मान में उक्त तिरंगा यात्रा निकली गयी. जिसमें भारी संख्या में महिला व युवा साथियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान लोग भारत माता की जय .वीर शहीद संतोष यादव अमर रहे. वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे. मौके पर पवन यादव, महेंद्र सिंह, दिनेश यादव, डाॅ अभिषेक राज जीतू ,पिंटू गुप्ता,पंकज झा,पवन सिंह, श्वेता चौरसिया, ईं कुमार गौरव, निर्मला साहा, अरुणा देवी , पिंकी देवी , दुलारी देवी ,उषा देवी , जितेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
