संवाददाता: कुमार गौरव । भागलपुर
20 मई 2025, भागलपुर — आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन के घटक दलों की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आज भीखनपुर स्थित सीपीआई कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन भाकपा-माले के जिला समिति सदस्य मुकेश मुक्त ने किया।
बैठक में माकपा, भाकपा, भाकपा-माले, कांग्रेस, राजद और वीआईपी के प्रमुख जिला स्तरीय नेता एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया।
समिति में चंद्रशेखर प्रसाद यादव को संयोजक चुना गया है। साथ ही नवगछिया पुलिस जिला से अलख निरंजन पासवान, सुधीर प्रसाद सिंह निषाद एवं गौरीशंकर राय को पदेन सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 28 मई 2025 को आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला स्तरीय समन्वय समिति सहित सभी घटक दलों के प्रखंड स्तरीय नेतृत्वकारी कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह कन्वेंशन आगामी चुनावी रणनीति, जन सरोकारों और संगठनात्मक मजबूती के लिए एक निर्णायक कदम होगा।
