रिपोर्ट- कुमार गौरव, भागलपुर
🤝 सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों व सचिवों की उपस्थिति में हुआ विचार-विमर्श
भागलपुर, 16 मई 2025 को इंडिया गठबंधन के घटक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भागलपुर में किया गया। इस बैठक में गठबंधन से जुड़े विभिन्न दलों के जिला अध्यक्षों, सचिवों एवं प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।
बैठक का उद्देश्य वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, गठबंधन की आगामी रणनीति तथा ज़मीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने हेतु विचार-विमर्श करना था। सभी नेताओं ने एकजुटता के साथ आगामी चुनौतियों का सामना करने और आम जनता के मुद्दों को प्रमुखता देने की बात कही।
बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें जनहित के मुद्दे, चुनावी रणनीतियाँ, सामाजिक न्याय, तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा जैसे विषय शामिल थे। सभी दलों ने भारत के संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त करने की प्रतिबद्धता जताई।
📌 बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
- 🟢 श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव — जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भागलपुर
- 🔵 परवेज जमाल खान — जिला अध्यक्ष, कांग्रेस आई
- 🔴 बिंदेश्वरी मंडल — जिला सचिव, भाकपा (माले)
- 🟥 दशरथ मंडल — जिला सचिव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
- 🔻 मुकेश मुक्त — भाकपा माले
- ⚪ देव प्रसाद यादव — जिला सचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)
- 🟣 सीमा जयसवाल — जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, भागलपुर
📢
बैठक का समापन एकता, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के संकल्प के साथ हुआ। सभी दलों ने यह स्पष्ट किया कि वे मिलकर भारत की लोकतांत्रिक संरचना को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।
