Report- Kumar Gourav, Bhagalpur
🌸 कृष्णा कलायन कला केंद्र के संयोजन में मनाया गया आध्यात्मिक उल्लास का पर्व
भागलपुर | मंगलवार, 13 मई 2025
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिवस कृष्णा कलायन कला केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को अत्यंत भक्ति, श्रद्धा और सत्संग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन कला केंद्र की निदेशक श्रीमती श्वेता सुमन ने किया, जिन्होंने इस अवसर पर समाज में शांति, सेवा और समृद्धि की कामना करते हुए ज्ञान यज्ञ और भक्ति सत्संग का आयोजन किया।
🌟 गुरुदेव की भूमिका: संकटों में दीप समान
श्वेता सुमन ने अपने संबोधन में कहा कि —
“जब-जब देश और समाज में परिस्थितियां बदलीं, तब-तब गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने अपने ज्ञान, शांति और सकारात्मक ऊर्जा से जनमानस को दिशा दी। उन्होंने हमेशा सही मार्ग का मार्गदर्शन दिया और योग, सेवा और सत्संग को जीवन की धुरी बनाया।”
🧘♂️ गुरु पूजा और ध्यान से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूजा से हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर ध्यान किया। तत्पश्चात श्री श्री रविशंकर जी की वाणी में शांतिपाठ और ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य जीवन से नकारात्मकता को दूर करना और आंतरिक ऊर्जा को जाग्रत करना था।
🎶 संगीतमय सत्संग में गूंजे भक्ति रस के सुर
इसके पश्चात श्वेता सुमन के संयोजन में एक संगीतमय सत्संग आयोजित हुआ, जिसमें गणेश वंदना, गुरु भजन, दुर्गा स्तुति, और शिव भजन की प्रस्तुति दी गई। “गुरु सत्संग है प्राणों से प्यारा” जैसे भजनों ने माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
सत्संग में प्रमुख रूप से सहयोग किया:
-
ट्विंकल (मुख्य गायन)
-
रितेश (तबला)
-
देव भट्टाचार्य (ऑर्गन)
👥 गुरुदेव को समर्पित श्रद्धांजलि और संकल्प
कार्यक्रम में शामिल रहे:
सारिका सरोज, छाया पांडे, रागिनी सिंह, शिक्षाविद सुनील सिंह, प्रणब दास, पूर्णेंदु चौधरी, गुंजा, खुशबू कुमारी, नीलू कुमारी, नीतू रूंगटा, ऋतू तिवारी सहित कई श्रद्धालु।
अंत में सभी ने श्री श्री रविशंकर जी के संदेश —
“शांति, सेवा, ज्ञान और ध्यान ही जीवन की सच्ची कला है”
को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
