Report- Kumar Gourav, Bhagalpur
📍 सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र, भागलपुर |
दिनांक – 13 मई को राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में सुल्तानगंज प्रखंड के खानपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम इंग्लिश रतनपुर, आभा, मौकपुर, रसीदपुर, खानपुर माल, इंग्लिश खानपुर एवं दौलपुर में एक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दरियापुर पंचायत अध्यक्ष पारसनाथ यादव एवं पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह ने आमजन से संवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा पिछले 17 महीनों में किए गए कार्यों की जानकारी जनता को दी गई। साथ ही राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आगामी समय में बिहार की जनता के लिए किए जाने वाले जनहितकारी वायदों को साझा किया गया।
🔶 प्रमुख घोषणाएं:
🔹 “माई बहिन मान-सम्मान योजना” के अंतर्गत – राज्य की हर माता और बहन को ₹2500 प्रति माह आर्थिक सहायता।
🔹 वृद्धा, विकलांग एवं विधवा पेंशन – वर्तमान ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह किया जाएगा।
🔹 बिजली राहत:
-
गरीब परिवारों को 200 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त।
-
कृषि बिजली पूरी तरह मुफ्त की जाएगी ताकि किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
🔹 रोजगार पर फोकस – युवाओं को बेरोजगारी से मुक्त कर स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने का वादा।
इस अवसर पर आरजेडी जिला अध्यक्ष, भागलपुर, के चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने कहा,
“बिहार के हर गरीब, हर किसान, हर माँ-बहन और नौजवान के सपनों को साकार करना ही राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिकता है। तेजस्वी जी के नेतृत्व में बिहार एक नये युग में प्रवेश करेगा।“
- कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में भरोसा कर रही है और बदलाव चाहती है।
