रिपोर्ट :कुमार गौरव, भागलपुर
विश्व मानवता के महान मार्गदर्शक एवं आध्यात्मिक गुरु श्री श्री आनन्द मूर्ति जी के 104वें जन्मोत्सव सोमवार को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जयंती के अवसर पर मधु अंगिका,आनन्द मार्ग कालोनी,अलीगंज भागलपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भागलपुर से सैकड़ों आनन्दमार्गियों ने भाग लिया और तारक ब्रह्म मार्ग गुरु की शिक्षाओं एवं विचारों को आत्मसात करते हुए आध्यात्मिक उन्नति की प्रेरणा प्राप्त की।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5 बजे पंचजन्य, ध्वज वन्दना, प्रभात फेरी से हुई, जिसमें सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लिया। इसके पश्चात् प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक परमपिता बाबा के सामूहिक उद्घोष के साथ बाबा का जन्म दिवस 104 मोमबत्ती जलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी आनन्दमार्गियों ने धर्मचक्र,प्रवचन, कीर्तन, सामूहिक योगाभ्यास, एवं सेवा कार्य संपन्न किया। बाबा की शिक्षाओं पर आधारित प्रदर्शनी एवं पुस्तकों का भी विमोचन किया गया।
मुख्य वक्ताओं ने श्री श्री आनन्द मूर्ति जी के मानवता, आध्यात्मिकता और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन एक प्रेरणा है, जो आत्मोन्नति और सेवा का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत करता है।
पूरे कार्यक्रम मे आचार्य कृपा नन्द अवधूत, आचार्य पुण्येशानन्द अवधूत, आचार्य अनूप लाल जी, भुक्ति प्रधान श्री विक्टर जी, विकास जी,मुनेश्वर जी, पंकज जी आदि सैकड़ों साधक उपस्थित थें। समारोह के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन आनन्द मार्ग प्रचारक संघ भागलपुर भुक्ति द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
