हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे प्रशंडो गांव में आयोजित श्री श्री 1008 रूद्र चंडी यज्ञ स्थल पहुंचे। वहां उनका स्वागत किया गया। मंच से उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह आतंकियों को पनाह देने से पहले सौ बार सोचेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की निगरानी में तीनों सेनाओं ने संकल्प लिया। पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डों को 5 से 25 मिनट के भीतर खत्म कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। यह वही सिंदूर है जो हमारी माताओं-बहनों की मांग का उजड़ा है। चौबे ने कहा कि आतंकियों को चुन-चुन कर खत्म किया जाएगा। पाकिस्तान के चेहरे से नकाब हटेगा।उन्होंने कहा कि हमारी बहनों के सिंदूर मिटाए, भारत ने उनके आकाओं की मांग में बारूद का सिंदूर भर दिया है।

