पीयूष प्रियदर्शी|हवेली खड़गपुर
हवेली खड़गपुर प्रखंड रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत के छोटकी हथिया गांव के अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला की पांच अत्यंत गरीब और लाचार महिलाओं को अब सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) राजीव रौशन की पहल पर इन महिलाओं का राशन कार्ड बनवाया गया।
एसडीएम राजीव रौशन ने बताया कि मीकू देवी, बेबी देवी सहित अन्य तीन महिलाएं बेहद गरीबी में जीवन यापन कर रही थीं। इनके पास राशन कार्ड नहीं होने के कारण ये वर्षों से खाद्यान्न एवं अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थीं। जब यह मामला संज्ञान में आया, तो प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी महिलाओं का राशन कार्ड बनवाया।
राशन कार्ड बनने के बाद सभी महिलाओं को एसडीओ कार्यालय बुलाकर कार्ड वितरित किया गया। कार्ड मिलने के बाद महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। उन्होंने प्रशासन और एसडीएम का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब वे भी अन्य लाभुकों की तरह योजनाओं का लाभ उठा सकेंगी।

