पटना । 15 फरवरी । कर्मचारी भविष्य निधि , आर ब्लॉक पटना में तीसरा मोर्चा की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया । प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए संयोजक वी वी सिंह ने कहा कि आज देश विषम परिस्थिति से गुजर रहा है । हर तरफ अफरा .तफरी की हालत है । नौजवानों के सामने बेरोजगारी की समस्या है, मजदूरों – किसानों के सामने उनके रोजगार का संकट है । निजीकरण ने विद्यार्थियों के सामने संकटों का टीला खडा कर दिया है। आम लोगों का जीवन इस महंगाई ने दूभर कर दिया है । चाहे शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो, मूलभूत सुविधाओं की बात हो हर आदमी कराह रहा है । इस व्यवस्था ने देश को आम और खास के दो पाटों में बाँट दिया है और रही – सही कसर इसी व्यवस्था के कारण उत्पन्न सांप्रदायिक और जातीय नफरतों ने पूरा कर दिया है । सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी – अपनी डफली और अपना – अपना राग बजाने में व्यवस्त है । सत्ता पक्ष गैर लोकतांत्रिक तरीका अपनाकर लोकतंत्र को समाप्त करना चाहता है । वह सीबीआई, आई बी, एन आई ए जैसी तमाम संस्थाओं का दुरुपयोग कर प्रतिरोध की आवाज को दबाना चाहता है ।ऐसी स्थिति में तीसरा मोर्चा ने गंभीर संकट से चिरे इस मुल्क को उबारते के लिए व्यापक अभियान चला रखा है और आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार किया है। हम मुस्तैदी से चुनाव का सामना करेंगे और देश के सामने एक मजबूत विकल्प पेश करेंगे। हर हाल में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेंगे ।
प्रेस कांफ्रेंस में तीसरा मोर्चा के तमाम घटक संगठन के प्रतिनिधि शामिल थे जिसमें बिहार के 28 जिलों में तीसरा मोर्चा ने अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा किया । संयोजक के अलावा प्रेस कांफ्रेस को मुख्य रूप से भारतीय मोमिन फ्रंट की ओर से , प्रियरंजन प्रसाद,महबूब आलम अंसारी, शोषित समाज दल की ओर से राजबल्लभ सिंह, अखिलेश कुमार, भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी की नेहा सिंह, भारतीय संयुक्त किसान पार्टी के कौशल किशोर सिंह , जन अधिकार पार्टी के उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, किसान संघर्ष समिति के सिद्धनाथ कुमार, लोकतांत्रिक पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार व बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी, पिन्टु चौधरी, शहीद परिवार कल्याण मंच की ओर से डा . विनय सिंह, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के सुखमेव पंडित आदि की उपस्तिथि रही।