तिलकामांझी शितलास्थान रोड स्थित एस आर स्टूडियो के बैनर तले सोमवार को संध्या चार बजे भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। सभी रंगकर्मियों व निजी कलाकारों ने मिलकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर रंगोत्सव पर्व होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही पुष्प की बारिश करके सभी ने रंगोत्सव पर्व होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान एस आर स्टूडियो परिवार द्वारा हर आने-जाने वाले को होली मिलन समारोह विषेश पर पकवान भी खिलाया।
इस दौरान एस आर स्टूडियो के संस्थापक मुन्ना बिहारी ने सभी रंगकर्मियों , कलाकारों व पूरे भागलपुर वासियों को होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है, जिसमें गरीब-अमीर ऊंच-नीच का सारा भाव मिट जाता है। लोग सारे गिले-शिकवे को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं. और साथ ही सभी युवाओं को अच्छा संदेश देते हुए कहा कि इस पर्व पर अशलील गानों के बजाय पारंपरिक गीतों के साथ रंगों के उत्सव होली मनाये। वहीं एक्टर व मेकअप आर्टिस्ट सज्जन कुमार ने भागलपुर समेत भारत वासियों को रंगोत्सव पर्व होली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में और नशा मुक्त होली मनाने की अपील की। साथ ही होली क्यों मनाये उसका उद्देश्य भी बतलाया।
मौके पर एस आर स्टूडियो के संस्थापक मुन्ना बिहारी, रंगकर्मी कपिलदेव रंग, एक्टर व मेकअप आर्टिस्ट सज्जन कुमार, प्राची कुमारी, अंशु तिवारी, फुचानी लाल, श्रीकांत, हेमंत कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।