बिहार सरकार द्वारा पारित सात निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन एवं बिहार सरकार द्वारा सम्मानित प्रशिक्षण केंद्र क्रिएशंस परिवार के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भागलपुर स्थित विनीत होटल के प्रांगण में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। भागलपुर में संचालित हो रहे कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित 200 से अधिक छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से आरंभ किया गया।
विदाई समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। समारोह का संचालन कर रहे कुणाल कुमार ने स्वागत गान के साथ अतिथियों को पुष्पगुच्छ के बदले पौधे व शॉल भेंट कर स्वागत किया । उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कॉमेडी, डांस एवं संवाद प्रक्रिया से सभी को मंत्रमुग्ध किया । मुख्य अतिथि में सहायक निदेशक नियोजन- श्री भरत जी राम, ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष- श्री अशोक भिवानिवाला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष- श्री रोशन सिंह, नागरिक विकास समिति के पूर्व अध्य्क्ष- श्री रमन कर्ण, तुलसी सामाजिक संस्था के अध्य्क्ष- श्री आलोक कुमार पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता- श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता व अरविन्द झा, क्रियेसन्स भागलपुर के मुख्य संचालिका -श्रीमती मेघा झुनझुनवाला, क्रिएसन्स के संचालक – श्री उत्तम जंझुंवाला, सह संचालक एवं राष्ट्र प्रवक्ता- श्री कुणाल कुमार, Htn न्यूज़ चैनल के संपादक- श्री अजित कुमार एवम Htn न्यूज़ चैनल अंगिका के संवाददाता- सुश्री अर्पिता चौधरी की उपस्थिति रही।