बिहार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत भागलपुर क्रिएशन्स ट्रेडिंग संस्थान द्वारा मोटिवेशन के नाम से एक अनूठा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमे शहर के प्रतिष्ठित लोगों को बुलाकर युवाओ को मोटिवेशन दिया गया। 25 फरबरी 2023 को भागलपुर क्रिएशन्स ट्रेडिंग संस्थान द्वारा युवाओं को रोजगार के लायक बनाने के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम शुरू किआ गया। संस्थान द्वारा सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण में जीवन कौशल, संचार कौशल (अंग्रेजी और हिंदी) और कंप्यूटर साक्षरता शामिल है जो बदले में उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाएगी । मोटिवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आदमपुर थाना के एस. आई शक्ति कुमार, लाइफ स्किल ट्रेनर , युथ अवेकनेर प्रोफेसर डॉ देबज्योति मुखर्जी व htn न्यूज़ के संपादक अजित कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता में क्रिएशन्स ट्रेडिंग संस्थान के वर्तमान डायरेक्टर व युवा भारत के जिला संयोजक कुणाल कुमार के द्वारा आये हुए अतिथियों को अंग वस्त्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाया जिसमे आदमपुर थाना के एस आई शक्ति कुमार ने मोटिवेशन कार्यक्रम में युवायों को साइबर सेल, आई टी सेल व सोशल मीडिया का सदुपयोग कैसे करें और साइबर क्राइम फ़्रॉड से कैसे बचाव करें बताया गया वहीं प्रोफेसर डॉ देबज्योति मुखर्जी द्वारा उद्यमी रोजगार के बारे विस्तार से बताया एवम आत्मनिर्भर होने का गुरुर सिखाया।
क्रिएशन्स ट्रेडिंग संस्थान के वर्तमान डायरेक्टर व युवा भारत के जिला संयोजक कुणाल कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि बिहार कुशल युवा प्रोग्राम युवाओं को रोजगार के लायक बनाने के लिए क्रिएशन्स ट्रेडिंग द्वारा मोटिवेशनल प्रोग्राम शुरू किया गया। इसमें साफ्ट स्किल विकसित करने के साथ ही साथ कंप्यूटर की जानकारी भी दी जाती है। जिससे नौकरी हासिल करने में सुविधा होती है। बिहार की प्रमुख समस्याओं में से एक बेरोजगारी है। इसके भी दो रूप देखने को मिल रहे हैं। बेरोजगार युवाओं का एक ऐसा समूह है जिनके पास काम करने के अवसर ही नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे युवा भी हैं जो केवल इस वजह से बेरोजगार है क्योंकि उनके पास डिग्री होते हुए भी दक्षता नहीं है। कंप्यूटर की जानकारी नहीं है। संवाद कौशल का अभाव है। इन सब चीजों को देखते हुए यह कार्यक्रम मूल रूप से युवाओं को नौकरी के लायक बनाने के लिए ही शुरू किया गया है। इसके माध्यम से युवा आत्मनिर्भर बनें और बेरोजगारी कम हो।