बिहार सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए Bihar Rojgar Mela 2022 का आयोजन किया गया है, राज्य सरकार द्वारा आयोजित बिहार रोजगार मेला में भाग लेकर राज्य के शिक्षित वर्ग के उम्मीदवार रोजगार पा सकते है । देश में employment की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।
राज्य के श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के कई जिलों मे जिला स्तरीय Bihar Rojgar Mela 2022 का आयोजन किया है, वहीँ भागलपुर जिले के जिला स्कूल परिसर में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन रोजगार मेले का शुभारंभ मंगलवार को आयोजित किया गया । उद्घटंतंकर्ता में भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उपनिदेशक, नियोजक, सहायक निदेशक नियोजन भरत जी राम, बिहार कौसल विकास केंद्र क्रेएशन्स डायरेक्टर कुणाल कुमार व निदेशक नियोजन एवम प्रशिक्षण अरुण कुमार ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस आयोजन लगभग एक हज़ार से भी अधिक बेरोजगार युवक युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर अपनी सहभागिता निभाया । रोजगार मेले में कुल 41 काउंटर लगाये गए थे जिसमें निजी क्षेत्र व दूसरे राज्य के कंपनियों द्वारा स्टाल लगाया गया था। भागलपुर के क्रिएशन्स , ओ एन के टेक्सटाइल्स, aamdhane प्राइवेट लिमिटेड, महिंद्रा, रिलायंस, डिजिटल भारत, इत्यादि कंपनियां ने अपनी अपनी स्टाल लगायी। कौशल विकास केंद्र क्रेएशन्स के डायरेक्टर ने बताया कि रोजगार मेले में सभी बेरोजगार लोगों को लाभ प्रदान किया जायेगा एवम क्रेएशन्स द्वारा निःषुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगर देना प्राथमिकी है। साथ ही वैसे लोग जो पढ़ाई के साथ आर्थिक भी करना चाहते हैं उन्हें स्टॉक मार्केटिंग की सुविधा भी दी जा रही है। बताते चलें कि इस रोजगार मेले में वैसे लोग हिस्सा ले सकते हैं जो बिहार के रहने वाले है और उनके पास तकनीकी या फिर गैर तकनीकी योग्यता है तो इस जिला स्तरीय रोजगार मेला 2022 मे हिस्सा लेकर अपनी योग्यता अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते है लेकीन इसके लिये सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
वहीँ मेले में हिन्द युवा शक्ति , स्वयं सेवी संस्था के संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना का भी स्टाल लगाने के उद्देश्य यह है कि वैसे लोग जो असहाय, गरीब व भिक्षा मांग रहे हैं उन्हें आश्रम की सुविधा व स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदत व बुजुर्ग के लिए पेंशन योजना की सुविधा उपलब्ध कराना। वहीँ aamdhane प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मैन पावर सर्विस प्रोवाइडर काउंटर पर 500 से अधिक अभियर्थियों ने फॉर्म भरा। aamdhane कंपनी के सीनियर hr राजीव कुमार ने बताया कि उनकी कॉम्पिनियों को लगभग 10हज़ार लोगो की आवश्यक्ता है जिनकी योग्यता मेट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन है और वो मैन पावर कंपनी में काम करना चाहते हैं , इस कंपनी में हेल्पर , सुपर्विज़ेर, स्किल्स व नॉन स्किल्स, एवम hr डिपार्टमेंट में नियुक्त करायी जायेगी जिसमे न्यूनतम वेतन 10400 से लेकर 20000 तक होगी। इश्के साथ काफी कंपनियों के काउंटर लगाये गये थे सेल्स मैन से लेकर क्लर्क तक की नॉकरी की सुविधा दी जा रही है।
बिहार रोजगार मेला 2022 अभी राज्य के 3 जिलों में आयोजित किया जा गया है, इसमें 8वीं से लेकर ग्रैजुएट और डिप्लोमा होल्डर युवा भी भाग ले सकते है, जिला स्तरीय रोजगार मेला 2022 मे बेरोजगार अभ्यर्थियों और रिक्रूटर्स को एक ही जगह पर बुलवाया जाता है। Bihar Rojgar Mela 2022 का मुख्य उद्देश्य होता है राज्य मे बढ़ रही बेरोजगारी दर को कम करना और पढ़े-लिखे शिक्षित युवाओ रोजगार के अवसर प्रदान करना ताकि बेरोजगार युवा अपनी इक्छा के अनुसार निजी कंपनियों को चुन सकते और अपनी क्वालिफिकेशन और स्किल्स के अनुसार अच्छी नौकरी पा सके।
इस रोजगार मेले में युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि इस रोजगार मेला बिहार में सिर्फ Private jobs ही मिलता है जो भी company बेरोजगार युवा को नौकरी देती है वो अपनी जरुरत के अनुसार युवक और युवतियों का चुनाव करते है। Bihar Job Camp 2022 में आवेदन कर वाले की उम्र 18 साल से बिल्कुल कम नहीं होना चाहिए l
बिहार के करीब 28 जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा| Bihar Rojgar Mela 2022 Schedule आज से बिहार की 28 जिलों में रोजगार मेला का आयोजन शुरू परी जानकारी यहां से देखें
बिहार रोजगार मेला का उद्देश्य
बिहार के इस रोजगार मेला का यही उद्देश्यों है की देश के बेरोजगार युवाओं को इस मेले के ज़रिए नौकरी मिल सके । इस Bihar Rojgar Mela 2022 में रिक्रूटर और बेरोजगार युवा दोनो होंगे। जिसकी मदद से जॉब मिल जाएगी। इस मेले से बिहार में बेरोजगारी के दर को कम किया जा सकता है।
Bihar Rojgar Mela के लाभ एवं विशेषताएं
इस मेले के तहत बिहार के बेरोजगार युवाओं को जॉब मिलेगी।
युवाओं को उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब दीया जाएगा।
इस बेरोजगार मेले की मदद से जॉब रिक्रूटर को जैसे युवा की जरुरत है उसी तरह का युवा मिल जाएगा।
इस मेले का लाभ हर कोई शिक्षित रोजगार युवा उठा सकता है।
यह मेला आपके जिला स्तर पर निर्धारित समय को होगा।
युवा अपने अनुसार जॉब का चुनाव कर सकते हैं।
Bihar Job Fair 2022 Eligibility
जिला स्तरीय रोजगार मेला 2022 मे आप तभी भाग ले जब आप सारी योग्यता को पूर्ण करते हो और रोजगार मेले में जाने पर आपके पास नीचे बताएं हुए डॉक्यूमेंट्स साथ होने चहिए।
आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
आवेदक की न्यूनतम शिक्षित योग्यता 10वी पास होनी चाहिए।
बिहार रोजगार मेला 2022 की योजना में रोजगार पाने के लिए Applicant की Age 18 से 35 साल होनी चाहिए।
बिहार रोजगार मेला 2022 के मुख्य तथ्य
बिहार राज्यो में हो रहे रोजगार मेले के आधार पर राज्यों के बेरोजगार युवाओं को उनकी शिक्षा के आधार पर रोजगार दीया जाएगा।
इस मेले का लाभ राज्यों का हर बेरोजगार शिक्षित लाभ उठा सकता है।
बेरोजगार युवाओं को अपनी मर्जी मुताबिक किसी भी कंपनी में जॉब करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
यह बेरोजगार मेला बिहार में निर्धारित जिले में निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा।